Saturday, January 26, 2013

सिर-सिरौना मध्य चम्पारण


प्रकृति की गोद में बसा सिरौना गाँव बिहार के पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिला में अवस्तिथ है । यह गाँव चारो और से हरियाली एवं पेड़-पौधे से घिरा हुआ है। यहाँ की खेत काफी उपजाऊ एवं किसान लोग मेहनती है। कछुवा नदी गाँव के पास से ही गुजरती है। इस गाँव की प्राकृतिक सौन्द्रयता में पेड़ों का अहम् स्थान है, यहाँ पे सबसे ज्यादा आम का पेड़ लगा हुआ है जिसपे कोयल और बहुत से पक्षियों कलरव करते सुनायी पड़ते है । सिरौना में हर पर्व-त्यौहार एक साथ मिलकर मनाया जाता है। यहाँ के लोग भक्ति-आस्था में काफी विश्वास रखते है। यहाँ का दुर्गापूजा, होली और छठ पर्व काफी लोकप्रिय है। युवाओ का होली के हुडदंग और हुलास , मस्ती और फाग देखने वाली होती है। छठ पर्व के शुभ अवसर पे देश-विदेश में रहने वाले सिरौना वासी अपने गाँव को चले आते है और सभी लोग एक साथ मिलकर कछुवा नदी के किनारे यह पर्व मनाते है जिसके देखने से हर्द्य आन्दित हो जाता है । यहाँ के सभी लोग दयालु, इमानदार एवं परोपकारी है।।
प्यारा है दिल से मेरा अपना गाँव...और यही है स्वर्ग अपना ।।

Sunday, January 15, 2012

About Sirauna

Sirauna- This village is heaven for me. This is the most popular village of Motihari district that comes under Bihar state. Many people lived in this village. This village is situated at banks of Kachhua River. Where I was born and where I was played in childhood and grown this is my lovely village Sirauna. I want to stay every time and spend whole life.  My village is far from crowds and far from noise.  My village has two high schools, one girl’s school, one primary school, one middle school, Police station, Post office, and Temples. People are honesty and hard working. In my village, Farmers work on their farms, Children dance with sweet song, Birds sing on tree, where green fields, where rivers gurgle, where wind murmurs yes! This is my lovely village Sirauna.