प्रकृति की गोद में बसा सिरौना गाँव बिहार के पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) जिला में अवस्तिथ है । यह गाँव चारो और से हरियाली एवं पेड़-पौधे से घिरा हुआ है। यहाँ की खेत काफी उपजाऊ एवं किसान लोग मेहनती है। कछुवा नदी गाँव के पास से ही गुजरती है। इस गाँव की प्राकृतिक सौन्द्रयता में पेड़ों का अहम् स्थान है, यहाँ पे सबसे ज्यादा आम का पेड़ लगा हुआ है जिसपे कोयल और बहुत से पक्षियों कलरव करते सुनायी पड़ते है । सिरौना में हर पर्व-त्यौहार एक साथ मिलकर मनाया जाता है। यहाँ के लोग भक्ति-आस्था में काफी विश्वास रखते है। यहाँ का दुर्गापूजा, होली और छठ पर्व काफी लोकप्रिय है। युवाओ का होली के हुडदंग और हुलास , मस्ती और फाग देखने वाली होती है। छठ पर्व के शुभ अवसर पे देश-विदेश में रहने वाले सिरौना वासी अपने गाँव को चले आते है और सभी लोग एक साथ मिलकर कछुवा नदी के किनारे यह पर्व मनाते है जिसके देखने से हर्द्य आन्दित हो जाता है । यहाँ के सभी लोग दयालु, इमानदार एवं परोपकारी है।।
प्यारा है दिल से मेरा अपना गाँव...और यही है स्वर्ग अपना ।।